छपरा, मार्च 2 -- अमनौर। जदयू की विधानसभा स्तरीय प्रखंड कार्यकारिणी व पंचायत अध्यक्षों सहित कार्यकर्ताओं की बैठक हुई । प्रखंड अध्यक्ष रामसिंगार सिंह कुशवाहा की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में पार्टी संगठन की मजबूती व बूथ स्तर पर अपनी टीम की सक्रियता पर जोर दिया। साथ ही सरकार के आमजन के हित में चल रही लोक कल्याणकारी योजनाओं के संदर्भ में लाभुकों को जानकारी देने पर बल दिया । इस बैठक में शामिल जिलाधायक्ष अलताफ आलम राजू व प्रदेश स्तर के वरिष्ठ नेता वैद्यनाथ सिंह विकल ने कार्यकर्ताओं व पार्टी पदाधिकारियों का उत्साहवद्र्धन किया। जिलाध्यक्ष ने पार्टी कार्यकर्ताओं से सरकार की उपलब्धियों व योजनाओं से हो रहे लाभ को घर -घर पहुंचाने पर बल दिया । आमजन के हित में सरकार की संचालित योजनाएं लोगों के जीवन में काफी सहयोगी साबित हो रही हैं । इस दौरान जिला प्रभा...