छपरा, मई 5 -- अमनौर में सड़क और बिजली जैसी बुनियादी सुविधाओं का तीव्र गति से विस्तार सरकारी कामकाज के लिए प्रखंड या अंचल कार्यालय का चक्कर नहीं लगाना पड़ेगा भेल्दी,एक संवाददाता।अमनौर प्रखंड अंतर्गत कोरेया पंचायत स्थित साइ टोला के समीप सोमवार को पंचायत सरकार भवन का शिलान्यास किया गया। इस अवसर पर आईटी मंत्री सह अमनौर के भाजपा विधायक कृष्ण कुमार उर्फ मंटू सिंह ने संयुक्त रूप से भवन की आधारशिला रखी ।शिलान्यास कार्यक्रम को संबोधित करते हुए आईटी मंत्री ने कहा कि इस पंचायत सरकार भवन के निर्माण से ग्रामीणों को अब सरकारी कामकाज के लिए प्रखंड या अंचल कार्यालय का चक्कर नहीं लगाना पड़ेगा। यह भवन ग्रामीण प्रशासन का स्थायी केंद्र बनेगा, जहां निवास प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र, आय प्रमाण पत्र, वृद्धावस्था पेंशन, आवास योजना से जुड़ी जानकारी जैसी मूलभूत ...