छपरा, मई 31 -- गिरफ्तार किये गये अपराधियों के पास से कारतूस व चाकू भी बरामद अमनौर, एक संवाददाता। अमनौर पुलिस ने अपराधियों की अपराध की योजना को शनिवार को नाकाम कर दिया। इस मामले में हथियार के साथ तीन अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस ने अपराधियों के पास से अवैध हथियार, एक जिन्दा कारतूस व चाकू भी बरामद किया है। थाना क्षेत्र के फिरोजपुर नहर के पास छापेमारी कर अपराध की योजना बनाते तीन अपराधियों को अवैध हथियार, एक जिन्दा कारतूस व चाकू के साथ गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार अपराधियों की पहचान स्थानीय थाना के अपहर निवासी मुन्ना राम के पुत्र करण कुमार , अन्सारू मियां का पुत्र एहसान अली व ,इजहार मियां का पुत्र मोहताब आलम के रूप में की गई है । शनिवार को पुलिस अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि थाना को गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि अमनौर थानान्तर्ग...