छपरा, अगस्त 17 -- अमनौर , एक संवाददाता। ढोरलाही प॔चायत भवन को ध्वस्त किये जाने की घटना को प्रशासन द्वारा अबतक जांच नहीं करने से नाराज लोगों ने आक्रोशपूर्ण प्रदर्शन किया । रविवार को प्रदर्शन कर रहे प॔चायतवासियों की शिकायत थी कि पिछले दिनों अज्ञात लोगों द्वारा देर रात्रि कथित वाहन (जेसीबी ) से ध्वस्त कर दिया गया था । पंचायत सचिव ने तीन दिनों बाद पुलिस को इस घटना की जानकारी दी। शिकायत भी दर्ज की गयी पर शिकायत दर्ज कराकर घटना की इति श्री कर दी गई। एक सप्ताह होने को है पर कोई कार्रवाई नहीं की गई है। प्रदर्शनकारियों में शामिल मुखिथा प्रतिनिधि बाबूसाहेब महतो, प्रभात सिंह, सुधीर सिंह ,अशोक कुमार शिक्षक, मोनू शुक्ला,उप मुखिया सिकन्दर राय, शिवकुमार ,शंभू महतो, बिहारी माझी, विनोद साह , बिन्तोष राय ,केबी शर्मा, धनेशी ठाकूर , राजकुमार राय , जीतू कुमार...