छपरा, जुलाई 8 -- अमनौर , एक संवाददाता। थाना क्षेत्र के दो अलग -अलग जगहों धर्मपुरजापर व जहरी पकड़ी केवारी कला से मंगलवार को पेड़ से लटकते हुए युवक व युवती के दो शव मिले हैं। इन दोनों शवों के आपस में कोई कनेक्शन नहीं है। युवक व युवती के परिजनों ने हत्या की आशंका जतायी है। दोनों मामले प्रेम प्रसंग से जुड़े होने के सामने आ रहे हैं। थाना क्षेत्र में एक ही दिन पेड़ से लटके हुए दो शवों के मिलने से इलाके में सनसनी फैल गयी है। घटना में समानता होने की वजह से पुलिस के लिए भी जांच में पेच है। युवक व युवती के फांसी लगा कर मरने का रूप दिया गया है। पुलिस को यह भी आशंका है कि घटना कहीं दूसरी जगह कर पेड़ से लटका दिया गया है। धर्मपुरजाफर की घटना में मृत युवती की पहचान स्थानीय थाना के बान्दे मुस्लिम टोला निवासी अनीश मियां की पुत्री शबाना खातून(19 वर्ष) के रूप मे...