खगडि़या, जुलाई 16 -- खगड़िया । नगर संवाददाता जिले के मानसी प्रखंड के अमनी में मंगलवार को तीन दिवसीय रामधुनी यज्ञ की शुरुआत हुई। तीन दिवसीय रामधुनी यज्ञ का उद्घाटन करते हुए राष्ट्रीय लोक मोर्चा के जिलाध्यक्ष कृष्ण कुमार सिंह ने मंगलवार को कहा कि रामधुनी यज्ञ के शुरू होने से पूरा इलाका भक्तिमय माहौल में रमा हुआ है। उन्होंने कहा कि इस प्रकार का आयोजन समय समय पर होना चाहिए। लोगों को अपने व्यस्त समय में से कुछ पल निश्चित रूप से भगवान के भक्ति के लिए भी निकालना चाहिए। बताया जा रहा है कि रामधुनी यज्ञ में विभिन्न कीर्तन मंडली द्वारा संगीतमय अंदाज में कार्यक्रम प्रस्तुत किया जा रहा है। इस दौरान काफी संख्या में श्रद्धालुओं की भीड़ यज्ञ स्थल पर उमड़ पड़ी। वहीं स्थानीय आयोजक मंडलों के द्वारा लगातार विधि व्यवस्था बनाए रखने एवं पूजा-अर्चना में किसी को भी क...