लखनऊ, सितम्बर 18 -- लखनऊ, संवाददाता। गोमती नगर के एक होटल में फिक्की फ्लो लखनऊ चैप्टर की ओर से साहित्यिक और सांस्कृतिक संध्या जिंदगी मेरे ख्याल से का आयोजन हुआ। यहां प्रसिद्ध कहानीकार अमनदीप ख्याल ने कहानी कहने और कविता के मंचन की अलग विधा को मनमोहक ढंग से प्रस्तुत किया। मानवीय अनुभवों को प्रभावशाली कहानियों में पिरोने की कला से हंसी, पुरानी यादों और भावपूर्ण मौन के पल पैदा किए, कथाकार अमनदीप ने लोगों की भावनाओं, विचारों और रोजमर्रा की जिंदगी की खूबसूरती को एक भावपूर्ण यात्रा के रूप में अनुभव कराया। इस दौरान फिक्की फ्लो लखनऊ चैप्टर की अध्यक्ष वंदिता अग्रवाल, इवेंट चेयर निवेदिता सिंह, सिमरन साहनी, वनिता यादव, स्मृति गर्ग और शमा गुप्ता आदि मौजूद रहीं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...