पिथौरागढ़, जून 23 -- पिथौरागढ़। नगर में अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक दिवस पर दौड़ प्रतियोगिता हुई। सोमवार को देव सिंह मैदान में जिला ओलंपिक संघ की ओर से तीन वर्गो में आयोजित दौड़ प्रतियोगिता को लेकर धावक उत्साहित नजर आए। ओपन वर्ग चार किमी अमन चंद ने पहला, कृष्ण कुमार ने दूसरा व कृष्णा बोरा ने तीसरा स्थान हासिल किया। अंडर बारह वर्ष में आशिका, मानवीय, सीमरन पहले तीन स्थान पर रहे। ओपन महिला में प्रियंका बोरा, प्रार्थना बिष्ट, सोनी पांडे क्रमश: पहले तीन स्थान पर रहे। 800 मीटर की दौड़ में पवन ने सबसे तेज दौड़ लगाई। जिला ओलंपिक संघ के अध्यक्ष महेंद्र लुंठी ने विजेताओं को ट्रांफी व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। यहां फुटबॉल संघ के अध्यक्ष राजेंद्र सिंह रावत, बहादुर सामंत, करण रावत, विक्की मेहता, प्रदीप महर, शंकर खडायत, मनोज पुनेठा, सरोज, भुवन जोशी आद...