कटिहार, सितम्बर 19 -- अमदाबाद, संवाद सूत्र प्रखंड के नगर पंचायत सहित ग्राम पंचायतों में मंगलवार को विश्वकर्मा पूजा श्रद्धा और उत्साह के साथ मनाई गयी। इस अवसर पर लोगों ने अपने-अपने वाहनों की विधिवत पूजा की। लोगों ने सुबह से ही पूजा-अर्चना की तैयारी शुरू कर दी थी। दुकानों, गैरेजों और कार्यस्थलों पर विशेष सजावट की गई थी। पूजा के बाद प्रसाद वितरण किया गया। कुछ स्थानों पर भंडारे का भी आयोजन किया गया था। मुख्य पार्षद बबलू मंडल और वार्ड पार्षद प्रतिनिधि संजीव शाह ने विभिन्न पूजा स्थलों पर पहुंचकर श्रद्धालुओं से मुलाकाते की। उनकी सुख-समृद्धि की कामना की। उन्होंने कहा कि विश्वकर्मा पूजा श्रम और तकनीक के सम्मान का पर्व है। जो लोगों को मेहनत और ईमानदारी से काम करने की प्रेरणा देता है। बता दें कि क्षेत्र में युवाओं और बच्चों में खासा उत्साह देखा गया।...