कटिहार, मई 8 -- अमदाबाद, संवाद सूत्र। नगर पंचायत अमदाबाद के मुख्य बाजार में यात्रियों की सुविधा हेतु बनाए गया यात्री प्रतीक्षालय अब अतिक्रमण की भेंट चढ़ चुका है। लाखों रुपये की लागत से निर्मित यह प्रतीक्षालय आज अस्थायी दुकानों से इस कदर ढक गया है, कि राह चलते यात्रियों को इसकी मौजूदगी तक का आभास नहीं होता। निर्माण के कुछ ही समय बाद फुटकर दुकानदारों ने इस स्थान के सामने अपना कब्जा जमा लिया है, जिससे यह सार्वजनिक सुविधा धीरे-धीरे बेकार होती चली गई। वर्तमान स्थिति यह है कि भीषण गर्मी के साथ-साथ बारिश जैसे मौसम में भी यात्रियों को न तो बैठने की जगह मिलती है और न ही छांव या शरण की कोई व्यवस्था दिखाई देती है। मजबूर होकर लोग आसपास की चाय-पान की दुकानों के पास खड़े होकर या बैठकर वाहन का इंतजार करने को विवश हैं। बाजार के सबसे व्यस्त हिस्से में स्थ...