कटिहार, जून 24 -- अमदाबाद, संवाद सूत्र सोमवार को प्रखंड सभागार में प्रखंड विकास पदाधिकारी इंद्रदेव कुमार निराला की अध्यक्षता में बाढ़ सुरक्षा को लेकर टीम बिल्डिंग विषय पर एक अहम प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर अंचल पदाधिकारी स्नेहा कुमारी,राजस्व पदाधिकारी अनुपम कुमार एवं अमदाबाद थाना अध्यक्ष कुंदन कुमार मुख्य रूप से उपस्थित रहे। प्रशिक्षण में तटबंधों की सुरक्षा, सीपेज रोकने के उपाय, फिल्टर निर्माण एवं वेल निर्माण जैसे तकनीकी पहलुओं पर विस्तार से चर्चा की गई। प्रखंड विकास पदाधिकारी इंद्रदेव कुमार निराला ने बताया कि बाढ़ अवधि के दौरान प्रभावी निगरानी के लिए टीम का गठन किया गया है। सूचनाओं के त्वरित आदान-प्रदान एवं समन्वय बनाए रखने हेतु एक विशेष व्हाट्सएप ग्रुप भी बनाया गया है। उन्होंने अवैध खनन पर सख्ती से रोक लगाने की चेताव...