कटिहार, अगस्त 25 -- अमदाबाद, संवाद सूत्र। बाढ़ के पानी में डूबने से एक 42 वर्षीय व्यक्ति की मौत का मामला प्रकाश में आया है। मृतक अजमेर नगर पंचायत के वार्ड संख्या आठ का निवासी था। घटना को लेकर मुख्य पार्षद बबलू मंडल एवं वार्ड पार्षद प्रतिनिधि कृष्ण मोहन पाल ने गहरा दुःख व्यक्त किया है। उन्होंने बताया कि शनिवार की शाम मृतक हाट बाजार के लिए घर से निकला था, लेकिन देर रात तक घर वापस नहीं लौटा। परिजन उसकी खोजबीन में जुट गए, पर रात भर उसका कोई पता नहीं चला। रविवार सुबह स्थानीय लोगों को मृतक का शव कन्या मध्य विद्यालय, अमदाबाद के सामने बाढ़ के पानी में शव तैरता हुआ मिला। सूचना मिलने पर परिजन मौके पर पहुंचे और शव को पानी से बाहर निकालकर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। अमदाबाद थाना में पदस्थापित एसआई नन्हे ...