कटिहार, अगस्त 30 -- अमदाबाद, संवाद सूत्र। प्रखंड मुख्यालय स्थित बाल विकास परियोजना कार्यालय में शुक्रवार को पुष्पा कुमारी ने विधिवत रूप से पदभार ग्रहण किया। इस अवसर पर कार्यालय के सभी कर्मियों ने उन्हें गुलदस्ता भेंट कर स्वागत किया। कार्यभार ग्रहण समारोह में प्रधान सहायक आनंद मोहन सिंह, महिला पर्यवेक्षिका सूर्यमुखी कुमारी, रेणु कुमारी और डाटा ऑपरेटर राम कुमार सहित अन्य कर्मी उपस्थित थे। नवपदस्थापित बाल विकास परियोजना पदाधिकारी पुष्पा कुमारी ने कहा कि सभी आंगनबाड़ी केंद्रों की सेविकाओं की नियमित उपस्थिति सुनिश्चित की जाएगी। साथ ही बच्चों को समय पर और गुणवत्तापूर्ण पोषण आहार उपलब्ध कराना उनकी प्राथमिकता में रहेगा। उन्होंने कहा कि विभागीय योजनाओं का प्रभावी क्रियान्वयन सुनिश्चित करना उनका मुख्य लक्ष्य होगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से ...