कटिहार, मई 10 -- अमदाबाद, संवाद सूत्र नगर पंचायत अमदाबाद के मुख्य बाजार में लंबे समय से चली आ रही जलजमाव की समस्या को लेकर मुख्य पार्षद द्वारा बाजार में बने नाले की सफाई एवं मरम्मत का कार्य शनिवार से शुरू किया जाएगा। मालूम हो कि बीते दिनों हिंदुस्तान अख़बार ने इस जलजमाव की समस्या को प्रमुखता से प्रकाशित किया था। खबर के प्रकाशित होने के बाद नगर पंचायत अमदाबाद द्वारा मुख्य बाजार में मरम्मत कार्य शुरू किया जा रहा है। शुक्रवार को मुख्य पार्षद बबलू मंडल एवं उप मुख्य पार्षद पृथ्वी मंडल ने बाजार क्षेत्र में बनी नाली का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान नाली में जमा कचरा, टूट-फूट और जाम की स्थिति पाए गए। मौके पर मुख्य पार्षद बबलू मंडल ने बताया कि नगर पंचायत बनने के बाद बाजार में नाली का निर्माण तो कराया गया था, लेकिन अब उनमें जगह-जगह कचरा जमा हो ग...