कटिहार, जून 14 -- अमदाबाद, संवाद सूत्र अमदाबाद थाना क्षेत्र के अंतर्गत महानंदा बांध के मालतीपुर ढलान के पास पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर कड़ी कार्रवाई करते हुए 103.5 लीटर विदेशी के साथ दो शराब तस्करों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। इस संबंध में जानकारी देते हुए अपर अध्यक्ष विजय कुमार राम ने बताया कि एसआई पंकज प्रताप और एसआई संजीत कुमार प्रसाद सहित पुलिस बल गुप्त सूचना के आधार पर मालतीपुर ढलान के पास तस्करी की जानकारी मिलने पर पुलिस टीम ने वहां पहुंचकर एक बाइक सवार को शराब के साथ दबोच लिया। पूछताछ के दौरान उस व्यक्ति ने बताया कि शराब पिकअप वाहन से लाई जा रही है। इसके बाद पुलिस ने पिकअप वाहन की तलाशी ली, जिसमें बड़ी मात्रा में शराब बरामद हुई। कुल मिलाकर 103.5 लीटर विदेशी शराब जब्त की गई। उक्त शराब तस्कर पर उत्पाद अधिनियम ...