कटिहार, दिसम्बर 22 -- अमदाबाद, संवाद सूत्र थाना परिसर में रविवार को चौकीदार एवं दफादारों की परेड कराई गई। परेड का नेतृत्व थानाध्यक्ष कुंदन कुमार ने किया। उन्होंने सभी चौकीदारों और दफादारों को ड्यूटी के दौरान सतर्क और जिम्मेदारी से काम करने का निर्देश दिया। थानाध्यक्ष ने कहा कि क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाए रखने में चौकीदारों और दफादारों की अहम भूमिका है। उन्होंने रात्रि गश्ती को नियमित और प्रभावी बनाने, अपने-अपने इलाके में विशेष ध्यान रखने तथा किसी भी तरह की संदिग्ध गतिविधि पर नजर रखने को कहा। उन्होंने कहा कि किसी संदिग्ध व्यक्ति या घटना की जानकारी तुरंत थाना को दी जाए।थानाध्यक्ष ने यह भी कहा कि ड्यूटी में किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी और सभी को पूरी मुस्तैदी से अपने कर्तव्यों का पालन करना होगा। परेड के दौरान सुरक्षा व्...