कटिहार, अक्टूबर 12 -- अमदाबाद, संवाद सूत्र अमदाबाद नगर पंचायत के वार्ड संख्या 9 में सरकारी जमीन पर किए गए अतिक्रमण को लेकर प्रशासन ने सख्त रुख अपनाया है। अंचल पदाधिकारी स्नेहा कुमारी और नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी अरविंद कुमार ने अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचकर अतिक्रमण हटाने की अंतिम चेतावनी दी। इस दौरान मुख्य पार्षद बबलू मंडल, उपमुख्य पार्षद पृथ्वी मंडल और वार्ड पार्षद चंद्रदीप पासवान भी मौजूद थे। कार्यपालक पदाधिकारी अरविंद कुमार ने बताया कि स्थानीय लोगों ने शिकायत की थी कि कुछ लोगों ने सरकारी जमीन पर कब्जा कर रास्ता संकरा कर दिया है, जिससे आवागमन में परेशानी हो रही है। पूर्व में भी अतिक्रमण हटाने के लिए कर्मचारी भेजे गए थे, लेकिन अतिक्रमणकारियों ने जगह खाली नहीं की। अब अतिक्रमण करने वालों को अंतिम मौका दिया गया है। पदाधिकारी ने क...