भागलपुर, फरवरी 20 -- सन्हौला प्रखंड के अमडंडा पंचायत में बुधवार को भागलपुर के उप निदेशक पंचायत राज पदाधिकारी ने विभिन्न विकास योजनाओं का गहन निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने पंचायत में चल रहे कार्यों की बारीकी से जांच की और कई महत्वपूर्ण निर्देश दिए। निरीक्षण के बाद पदाधिकारी ने कहा कि अमडंडा पंचायत विकास के मामले में अन्य पंचायतों से काफी पीछे है। उन्होंने पंचायत प्रतिनिधियों और अधिकारियों को निर्देश दिया कि वे योजनाओं के क्रियान्वयन में तेजी लाएं, जिससे ग्रामीणों को समय पर लाभ मिल सके। हालांकि, पंचायत के लोगों ने अधिकारियों की कार्यशैली पर सवाल उठाए। ग्रामीणों का कहना है अधिकारी जांच के नाम पर महज खानापूर्ति की गई और पूरे पंचायत का निरीक्षण करने के बजाय कुछ ही योजना की जांच के बाद पंचायत भवन में बैठकर समीक्षा की गई। निरीक्षण के दौरान बी...