गुमला, अप्रैल 30 -- विशुनपुर। गुरदरी थाना क्षेत्र के अमती पानी गांव में 32 वर्षीय शनियो असुर ने साड़ी का फंदा बनाकर घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना मंगलवार सुबह की है। मृतका के पति बबलू असुर ने बताया कि पत्नी की मानसिक स्थिति ठीक नहीं रहती थी। घटना के वक्त वह शौच के लिए बाहर गए थे। लौटने पर दरवाजा बंद मिला। एस्बेस्टस तोड़कर अंदर घुसे तो पत्नी फंदे पर झूलती मिली। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा, लेकिन देर शाम शव पहुंचने के कारण पोस्टमार्टम नहीं हो सका। महिला के साथ उसका तीन साल का बच्चा कमरे में ही था, जबकि दूसरा बच्चा दूसरे कमरे में था। घटना के बाद पति बच्चों की परवरिश को लेकर चिंतित है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...