गुमला, जुलाई 2 -- गुमला, प्रतिनिधि। डीसी प्रेरणा दीक्षित ने मंगलवार को जिले के विभिन्न प्रखंडो से मुख्यालय पहुंचे करीबन 50 फरियादियों की व्यक्तिगत और सामुदायिक समस्या-परेशानी सुनी। डीसी ने ग्रामीणों की बातों को गंभीरता से सुना और संबंधित विभाग व पदाधिकारियों को प्रावधान संगत त्वरित निराकरण के निर्देश दिये। इस दौरान फरियादियों ने सड़क,बिजली,पानी,भूमि विवाद,सरकारी सहायता सहित कई समस्या रखी। इसी कड़ी में विशुनपुर के अमटीपानी के ग्रामीणों ने गांव में संचालित आंगनबाड़ी सेंटर में सहायिका द्वारा अनियमितता बरते जाने की शिकायत की। ग्रामीणों ने आंगनबाड़ी सहायिका को हटाकर दूसरे योग्य महिला को इसकी जिम्मेंवारी देने की मांग की। डीसी ने संबंधित पदाधिकारी को इस मामले को देखने व समाधान निकालने के निर्देश दिये। वहीं कोटाम निवासी बुधनी उरांव ने पिछले दिनों...