सासाराम, मई 16 -- डेहरी, एक संवाददाता। अमझोर थाना क्षेत्र में घर में घुसकर दो किशोरियों के साथ छेड़छाड़ करने और विरोध करने पर मारपीट करने के मामले में नौ लोगों पर नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई है। थानाध्यक्ष श्याम कुमार ने बताया कि दिए आवेदन में पीड़िता द्वारा बतायी गई है कि शाम के समय कलाम खान के दो पुत्र अफगान रजा और ताबीश रजा दोनों घर में घुस गए। घर में मौजूद दो बेटियों के साथ छेड़छाड़ करने लगे। इनके द्वारा शोरगुल करने पर मैं मौके पर पहुंची और इसका विरोध की। तब दोनों ने जमकर हमारी पिटाई की। इसके बाद दोनों लड़कों ने अपने घर वालों को बुला लिया। मौके पर आरोपितों के अलावे कलाम खान पिता हफीज खान,नसरीन निशा, उम्मे हबीबा,रेहाना खातून आदि ने भी मिलकर मारपीट की। स्थानीय लोगों के हस्तक्षेप से मामला शांत हुआ व आरोपित भागे। बताया कि आरोपितों की गिरफ्त...