गिरडीह, मार्च 7 -- गावां, प्रतिनिधि। गिरिडीह पूर्वी वन प्रमंडल पदाधिकारी मनीष तिवारी ने बुधवार को गावां प्रखण्ड स्थित जमडार पंचायतों के वन क्षेत्रों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान डीएफओ मनीष तिवारी बुधवार को गावां के अमझर स्थित पत्थर खदान मां कात्यायनी और गणेश स्टोन में भी गए। इन दोनो पत्थर खदान में उत्खनन के लिए मजदूर विस्फोटक आदि लगाने का कार्य में लगे थे। पत्थर खदान का मुआयना कर वापसी के दौरान डीएफओ को अमझर में ही एक झाड़ी में विस्फोटक दिखा, जिसे डीएफओ ने जब्त कर लिया और इसकी जांच के लिए गावां रेंजर अनिल कुमार के नेतृत्व में एक एसआईटी का गठन कर दिया। डीएफओ द्वारा गठित एसआईटी ने गुरूवार को अमझर में जाकर इसकी जांच की। जांच में जिस जगह से विस्फोटक बरामद हुआ था, वह जगह वन क्षेत्र से बाहर रहने पर वन विभाग की टीम ने बरामद विस्फोटक को गाव...