जामताड़ा, सितम्बर 25 -- अमजोरा के दुर्गा मंदिर में 200 वर्षों से होती है माता की पूजा नारायणपुर, प्रतिनिधि नारायणपुर प्रखंड के अमजोरा में स्थित दुर्गा मंदिर में करीब 200 वर्षों से वैष्णवी पूजा होते चली आ रही है। दुर्गा मंदिर का स्थापना सन् 1832 ई. से पूर्व 18वीं सदी में राज परिवार के द्वारा करवाया गया था। जानकार बताते हैं कि 200 से भी अधिक सालों से इस देवी मंदिर में अमजोरा गढ़ के राज परिवार के द्वारा माता की पूजा अर्चना करायी जाती है। वहीं सोलहआना ग्रामीण पूजा में सहयोग के लिए राज परिवार के साथ खड़े रहते हैं। बताया जाता है कि 18वीं सदी के राजा जय सिंह के नेतृत्व में पहली बार दुर्गा पूजा हुई थी। इसके बाद ठाकुर गोपाल सिंह के देख रेख में पूजा-अर्चना और फिर उनके वंशज निरंजनलाल सिंह, मदनलाल सिंह, ठाकुर देवेन्द्रनारायण सिंह एवं राजेन्द्र प्रसाद ...