नई दिल्ली, नवम्बर 18 -- नई दिल्ली, प्र. सं.। रवीन्द्र भवन स्थित मेघदूत एम्फीथिएटर में मंगलवार को कथक कलाकार वस्वती मिश्रा और उनकी संस्था ध्वनि ने 'स्मृति 2025' कार्यक्रम का आयोजन किया। यह आयोजन पद्मश्री पंडित शंभू महाराज की 118वीं जयंती और ध्वनि के फाउंडर डे को समर्पित रहा। इस अवसर पर ध्वनि द्वारा स्थापित वार्षिक 'पंडित शंभू महाराज स्मृति पुरस्‍कार' के पहले संस्करण में दो कलाकारों को सम्मानित किया गया। पद्म विभूषण उस्ताद अमजद अली खान को हिंदुस्तानी वाद्य संगीत में उनके योगदान के लिए और गुरु डॉ. माया राव को कथक शिक्षण और कोरियोग्राफी में उनके अग्रणी कार्य के लिए मरणोपरांत यह सम्मान प्रदान किया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...