सीतामढ़ी, अप्रैल 11 -- सीतामढ़ी। नगर थाना क्षेत्र के अमघट्टा रेलवे गुमटी के समीप अज्ञात वाहन की चपेट में आने से गुरुवार की दोपहर एक शिक्षक की मौत हो गई है। मृतक की पहचान परिहार थाना क्षेत्र के श्रीनगर तेलियाही गांव निवासी 42 वर्षीय शिक्षक कपील देव राम के रुप में की गई। वें डुमरा प्रखंड के अमघट्टा माध्यमिक विद्यालय में शिक्षक के पद पर कार्यरत थे। बताया गया कि डुमरा शंकर चौक स्थित अपने डेरा से शिक्षक पैदल टहलने निकले थे। इसी बीच अमघट्टा गांव के समीप सड़क किनारे खून से लथपथ पड़ा हुआ शव मिला। सड़क से गुजर रहे राहगीरों नजर जख्मी अवस्था में पड़े शिक्षक पर पड़ी। इसके बाद लोगों ने ऑटो से डुमरा रोड स्थित निजी हॉस्पीटल में भर्ती कराया। जहां से चिकित्सक ने उसे रेफर कर दिया। जहां उन्हें सदर अस्पताल लाया गया। वहां चिकित्सक ने जांच के बाद मृत घोषित कर ...