पौड़ी, फरवरी 17 -- सर्द मौसम में बारिश कम होने से पेयजल किल्लत बढ़ने लगी है। लोगों को अभी से पेयजल किल्लत की समस्या से दो चार होना पड़ रहा है। पौड़ी की नांदलस्यूं पट्टी की ग्राम पंचायत अमकोटी के ग्रामीणों ने गांव के अनुसूचित जाति के 18 परिवार को पेयजल आपूर्ति न करवाए जाने का आरोप लगाया है। ग्रामीणों ने एडीएम को ज्ञापन देकर जल्द समस्या का हल निकालने की मांग उठाई है। सोमवार को एडीएम को दिए गए ज्ञापन में ग्रामीणों ने बताया कि वर्ष 2021-22 में जल जीवन मिशन के तहत गांव में कार्य शुरू किया गया। ग्राम सभा अमकोटी के 18 अनुसूचित जाति के परिवारों के लिए पाइपलाइन भी बिछाई गई, लेकिन पाइप लाइन में आज तक पानी नहीं आ पाया है। कहा कि इस बार बारिश भी नहीं हुई है। अब गर्मियों में गांव में प्रवासी ग्रामीणों के आने पर ग्रामीणों को पेयजल किल्लत से दिक्कतें हों...