लखीमपुरखीरी, नवम्बर 8 -- क्षेत्र के ग्राम अमकोटवा मजरा चौहरा में शुक्रवार को पुरानी रंजिश और आपसी कहासुनी के चलते दो पक्षों में जमकर मारपीट हो गई। दोनों ओर से लाठी-डंडे चले और कई लोग घायल हो गए। पुलिस ने दोनों पक्षों की तहरीर पर क्रास रिपोर्ट दर्ज कर ली है। पहले पक्ष के श्याम बिहारी पुत्र चन्द्रिका प्रसाद निवासी अमकोटवा ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि शुक्रवार सुबह लगभग नौ बजे विपक्षी अंकित पुत्र जयराम, अजयराम पुत्र नन्दलाल, ध्रुव कुमार व अरविंद वर्मा आदि तेज आवाज में साउंड बजा रहे थे। मना करने पर विवाद बढ़ गया और विपक्षियों ने लाठी-डंडों से हमला कर दिया। इस हमले में श्याम बिहारी और उनकी पत्नी संजू देवी घायल हो गईं। वहीं दूसरे पक्ष की सुशीला देवी पत्नी जयराम निवासी अमकोटवा ने तहरीर दी है कि शुक्रवार शाम करीब साढ़े आठ बजे विपक्षी सोनू पुत्र लक्ष्...