मुरादाबाद, जून 7 -- मुरादाबाद। आराध्य ऑडिटोरियम साईं हास्पिटल के पास दिल्ली रोड के लोकार्पण समारोह में चल रही श्री हरि कथा में कथा व्यास धीरशांत दास ने कहा संसार में केवल हरि कथा ही भवसागर में प्रवेश और उससे पार करा सकती है। हरि कथा के अभाव में जीवन एक व्यथा मात्र है। भवरोग मिटाने के लिए केवल हरिकथामृत ही औषधि है। उन्होंने कहा मनुष्य जन्म एक नाव है तो प्रभु कथा उसे डूबने से बचाने वाली पतवार है। इसलिए हरि कथा का आश्रय लेना चाहिए। समारोह में विनय गुलाटी, अनिल सूरी, गोपाल मेहता,राजेश मेंहदीरत्ता, विजय गुप्ता, गुरविंदर सिंह, राजेश रस्तोगी, डा. अनुज अग्रवाल,सतीश गुप्ता, अशोक भाटिया, सतपाल पुगला,सोमनाथ पोपली, कमल सैनी, अजय शाह, प्रवीन गर्ग, सुंदर लाल, विनय कुमार लोहिया, अनिल रस्तोगी, विजय बजाज, अजय शर्मा, गंगा सिंह आदि शामिल रहे।

हिंदी हिन्दुस...