कोडरमा, अप्रैल 13 -- कोडरमा हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। जिले के डोमचांच थाना क्षेत्र अंतर्गत ढोलाकोला टेकवा माइंस में अभ्रक की अवैध उत्खनन की सूचना पर वन विभाग की टीम ने शनिवार को छापेमारी की। जब्त किए गए कंप्रेसर लगा ट्रैक्टर को ग्रामीणों ने वन विभाग की टीम के कब्जे से जबरन छुड़ा कर ले भागे हैं। छापेमारी रेंज़ आफिसर रामबाबू कुमार के निर्देश पर किया गया, जिसमें फॉरेस्टर उस्मान अंसारी, वन कर्मी दुर्गा महतो,सिकंदर कुमार यादव, छत्रपति शिवाजी आदि शामिल थे। मामले में डोमचांच थाना में वन विभाग द्वारा अवैध उत्खनन में शामिल लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कराया जा रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...