मुरादाबाद, नवम्बर 18 -- प्रतियोगी परीक्षाओं जैसे सिविल सर्विसेज आईएएस, पीसीएस एवं नीट के लिए प्रतिभाशाली तथा उत्साही विद्यार्थियों को निःशुल्क कोचिंग प्रदान करने के लिए मुरादाबाद में मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना संचालित है। जिला समाज कल्याण अधिकारी पंखुरी जैन ने बताया कि वित्तीय वर्ष 2025-26 में जिला समाज कल्याण अधिकारी कार्यालय की ओर से सिविल सर्विसेज एवं एनईईटी (नीट) की परीक्षाओं के लिए कक्षाएं 1 अगस्त 2025 से नियमित रूप से संचालित की जा रही हैं। उन्होंने बताया कि योजना के अन्तर्गत वित्तीय वर्ष 2025-26 में अधिक से अधिक अभ्यर्थियों को योजना का लाभ दिये जाने को ऐसे उत्साही छात्र/छात्राओं को निःशुल्क कोचिंग लेने के सम्बन्ध में पंजीकरण कराने के लिए आमंत्रित किया जाता है, जो सिविल सर्विसेज आईएएस/पीसीएस एवं नीट इत्यादि की आगामी प्रतियोगी परीक्षा...