महाराजगंज, दिसम्बर 30 -- महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। जिले में प्रतिभाशाली विद्यार्थियों को निःशुल्क एवं गुणवत्तापूर्ण कोचिंग उपलब्ध कराने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल की गई है। डीएम संतोष कुमार शर्मा ने एसपी सोमेंद्र मीना एवं सीडीओ महेंद्र कुमार सिंह के साथ सरदार वल्लभ भाई पटेल इंटर कॉलेज में अभ्युदय योजना के अंतर्गत नीट-जेईई कक्षाओं का शुभारंभ किया। डीएम ने कहा कि आत्मविश्वास ही सफलता की कुंजी है। असफलताओं से घबराने के बजाय उनसे सीख लेकर आगे बढ़ना चाहिए। उन्होंने कहा कि दूसरों से बेहतर बनने की प्रतिस्पर्धा करने के बजाय निरंतर स्वयं को बेहतर बनाने का प्रयास करें, इससे निरंतर प्रगति सुनिश्चित होगी। उन्होंने विद्यार्थियों को मोबाइल एवं सोशल मीडिया के अनावश्यक प्रयोग से बचते हुए अध्ययन को सर्वोच्च प्राथमिकता देने की सलाह दी। कहा कि अभ्युदय य...