सीतापुर, जुलाई 5 -- सीतापुर, संवाददाता। मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना के अन्तर्गत प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए में निःशुल्क कोचिंग कक्षाओं के संचालन को लेकर डीएम अभिषेक आनंद की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन किया गया। नवीन सत्र के लिए संचालित केन्द्रों में राजकीय इण्टर कॉलेज (बालक) सीतापुर तथा कृषक इण्टर कॉलेज महोली, सीतापुर से विभिन्न कोर्सो में प्राप्त आवेदनों के सापेक्ष दिनांक नौ जुलाई को प्रवेश परीक्षा कराने तथा अध्यापन कार्य हेतु अतिथि प्रवक्ताओं/ विषय-विशेषज्ञों का चयन जिला स्तरीय समिति के समक्ष साक्षात्कार की प्रक्रिया द्वारा करने का निर्णय लिया गया। राजकीय इण्टर कॉलेज (बालक) सीतापुर में पेयजल और शौचालय की व्यवस्था किये जाने और तहसील महमूदाबाद में नवीन केन्द्र संचालित करने हेतु जिलाधिकारी द्वारा निर्देशित किया। शैक्षिक सत्र 2025-2...