लखीमपुरखीरी, जून 22 -- मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना के तहत नीट व यूपीएसससी में पढ़ाने के लिए शिक्षकों से आवेदन मांगे गए थे। आवेदन करने वाले शिक्षकों का साक्षात्कार 23 व 24 जून को विकास भवन सभागार में आयोजित किया जाएगा। कोर्स कोआर्डिनेटर एचएन विष्ट ने बताया कि यूपीएससी की क्लास के लिए 35 और नीट के लिए 15 शिक्षकों ने आवेदन किया था। आवेदन करने वाले शिक्षकों का चयन साक्षात्कार के आधार पर किया जाएगा। 23 को यूपीएससी के लिए साक्षात्कार होगा वहीं 24 को नीट के लिए साक्षात्कार विकास भवन सभागार में होगा। सीडीओ की अध्यक्षता में गठित समिति साक्षात्कार लेगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...