लखनऊ, मई 15 -- समाज कल्याण विभाग की ओर से शहर के कई केंद्रों पर संचालित अभ्युदय कोचिंग योजना में प्रवेश के लिए आवेदन करने की तिथि बढ़ा दी गई है। अब छात्र कोचिंग में निशुल्क प्रवेश के लिए 31 मई तक आवेदन फॉर्म भर सकते हैं। अभी तक अंतिम तिथि 15 मई तय थी, जिसे समाज कल्याण अधिकारी ने दो सप्ताह बढ़ा दिया है। समाज कल्याण अधिकारी सुनीता सिंह ने बताया कि शैक्षिक सत्र 2025-26 के लिए आवेदन मांगे गए हैं। अधिकांश छात्र-छात्राओं का परिणाम हाल ही में घोषित हुआ है और ज्यादातर की परीक्षाएं भी चल रही थी। इसलिए आवेदन तिथि में विस्तार करने का निर्णय लिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...