बुलंदशहर, मई 19 -- जिले में संचालित सीएम अभ्युदय योजना पर युवाओं का भरोसा बढ़ रहा है। अब तक विभाग के पोर्टल पर 348 युवाओं ने इसमें पढ़ाई के लिए आवेदन किए हैं। इस साल नीट, यूपीएससी के अलावा युवाओं को एसएससी की भी तैयारी कराई जाएगी। समाज कल्याण विभाग के अधिकारियों ने बताया कि जिले में इस कोचिंग का संचालन किया जा रहा है। पिछले वर्ष यहां कुल 86 युवाओं ने पढ़ाई की थी। नीट में 52 और यूपीएससी की तैयारी के लिए 54 युवाओं ने प्रवेश लिया था। इस साल नीट और यूपीएससी के अलावा एसएससी बढ़ाया गया है। कोचिंग में जहां योग्य प्रशिक्षक तैनात किए जाते हैं। वहीं जिले में नवनियुक्त अधिकारी गेस्ट लेक्चरर के रूप में उनको प्रशिक्षण देते हैं। उत्साहवर्धन और तैयारी की बारीकियां समझाने के लिए वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी भी समय देते हैं। इसके चलते इस योजना को अन्य निजी को...