फतेहपुर, मई 20 -- फतेहपुर। निशुल्क अभ्युदय कोचिंग सेंटरों में सिविल सर्विसेज के अलावा प्रतियोगी परीक्षाओं में छात्र छात्राओं को दक्ष करने के लिए शिक्षकों की कमीं है। जिसको देखते हुए शिक्षकों की तैनाती के लिए आवेदन मांगे गए है। 10 जून तक जिला समाज कल्याण कार्यालय में आवेदन जमा किया जा सकता है। जनपद में मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना के तहत निशुल्क अभ्युदय कोचिंग संचालन के लिए यूपीएससी, यूपीपीएससी के अलावा नीट, जेईई, एनडीए, सीडीएस सहित अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं में पॉवर प्वाइंट प्रेजेंटेशन, ऑनलाइन, ऑफलाइन पढ़ाने के लिए शिक्षकों की मांग है। यूपीएससी व यूपीपीएससी में इतिहास, भूगोल व पर्यावरण, परिस्थितिकी, राजनीति विज्ञान, शासन व्यवस्था, अन्तराष्ट्रीय संबंध, आंतरिक सुरक्षा, यूपी स्पेशल, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी, भारतीय समाज, समाजिक मुद्दे, अर्थशास्त...