लखनऊ, जून 26 -- लखनऊ, प्रमुख संवाददाता एक जुलाई से अभ्युदय कोचिंग का नया सत्र शुरू होगा। अबकी रिकार्ड 30 हजार युवाओं ने मुफ्त कोचिंग की सुविधा का लाभ उठाने के लिए पंजीकरण कराया है। प्रदेश के 162 कोचिंग सेंटरों पर विशेषज्ञों की मदद से युवाओं को प्रतियोगी परीक्षाओं की मुफ्त तैयारी कराई जा रही है। अभ्युदय कोचिंग से बड़ी संख्या में प्रतियोगी परीक्षाओं में अभ्यर्थियों को सफलता मिल रही है, जिसके चलते छात्रों का तेजी से रूझान बढ़ रहा है। समाज कल्याण विभाग अनुसूचित जाति-जनजाति और अन्य पिछड़ा वर्ग के विद्यार्थियों को कोचिंग की सुविधा उपलब्ध करा रहा है। बीते वर्ष 25 हजार युवाओं ने अभ्युदय कोचिंग में पंजीकरण कराया था। राजधानी में 11 केंद्र संचालित किए जा रहे हैं और यहां पर सबसे ज्यादा आवेदन आए हैं। 25 जिलों में प्रवेश परीक्षा आयोजित की जा चुकी है। छ...