बुलंदशहर, मई 20 -- मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना के तहत प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है। इसकी अंतिम तिथि 30 मई है। इसके बाद जिला स्तरीय कमेटी साक्षात्कार से अभ्यर्थियों का चयन करेगी। चयनित अभ्यर्थियों को निशुल्क कोचिंग दी जाएगी। विभाग के अधिकारियों ने बताया कि अभ्युदय योजना के तहत यूपीएससी, यूपीपीसीएस, जेईई, नीट, यूपीएसएसएससी की तैयारी के लिए निशुल्क कोचिंग कक्षाएं संचालित कराई जाएंगी। शहर के बुद्ध विद्या पीठ डिग्री कॉलेज में अभ्युदय की कक्षाएं संचालित होती है। अभी तक 50-50 सीटों पर अभ्यर्थियों को ऑफलाइन निशुल्क कोचिंग कराई जाती है, लेकिन इस बार 100-100 सीटों पर कोचिंग कराने की व्यवस्था की जाएगी। समाज कल्याण विभाग के अधिकारियों ने बताया कि ऑफलाइन के साथ इस बार ऑनलाइन कक्षाएं भी चलेंगी, इससे दूर-दराज के रहने ...