लखीमपुरखीरी, मई 6 -- मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना में एक जुलाई से क्लास शुरू होगी। अभ्यर्थियों से 25 मई तक आवेदन मांगे गए हैं वहीं क्लास में पढ़ाने के लिए अनुभवी शिक्षकों से भी आवेदन मांगे गए हैं। जिला समाज कल्याण अधिकारी तेजस्वी मिश्रा ने बताया कि यूपीएससी और यूपीपीसीएस की क्लास के लिए इतिहास, भूगोल, अर्थशास्त्र, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी, सी सैट, यूपी स्पेशल, संविधान पढ़ाने के लिए आईएएस या पीसीएस मुख्य परीक्षा में सम्मिलित अभ्यथिर्यों को वरीयता दी जाएगी। इसके अलावा सम्बंधित विषय में नेट, जेआरएफ,परास्नातक को वरीयता रहेगी। वहीं नीट के लिए भौतिक विज्ञान, रसायन विज्ञान, जीव विज्ञान विषय में नेट, जेआरएफ या परास्नातक को वरीयता दी जाएगी। उन्होंने बताया अध्यापन कार्य के लिए इच्छुक विषय विशेषज्ञ अपना आवेदन 25 मई तक जिला शिक्षण एवं शिक्षा एवं प्रशिक्...