नई दिल्ली, दिसम्बर 31 -- मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना के तहत समाज कल्याण विभाग की ओर से संचालित किए जा रहे अभ्युदय कोचिंग सेंटरों में कोर्स कोआर्डिनेटरों की भर्ती में घपला सामने आया है। गरीब मेधावी युवाओं को पढ़ाने के लिए अभ्युदय कोचिंग में अयोग्य व अपात्र कोर्स कोआर्डिनेट भर्ती किए गए। आउटसोर्सिंग पर हुई भर्ती में भ्रष्टाचार उजागर होने के बाद आउटसोर्सिंग कंपनी अवनि परिधि एनर्जी एंड कम्युनिकेशन प्राइवेट लिमिटेड के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई गई है। वहीं कंपनी को काली सूची में डालने के भी आदेश दिए गए हैं।समाज कल्याण राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) असीम अरुण के निर्देश पर यह कार्रवाई की गई है। नियमों के अनुसार, अभ्युदय कोचिंग में पढ़ाने के लिए कोर्स कोआर्डिनेटर के पद पर वही रखा जा सकता है जिसने कम से कम पीसीएस की मुख्य परीक्षा पास की हो। आउटसोर्सिंग ...