प्रयागराज, अप्रैल 21 -- प्रयागराज वरिष्ठ संवाददाता मुख्यमंत्री अभ्युदय कोचिंग में इस साल से एकदिवसीय परीक्षाओं के लिए भी तैयारी कराई जाएगी। समाज कल्यााण विभाग प्रवेश के लिए जो कार्यक्रम जारी किया है, उसमें इन दोनों परीक्षाओं के लिए भी इच्छुक अभ्यर्थियों को आवेदन करने के लिए कहा है। अब तक मुख्यमंत्री अभ्युदय कोचिंग के तहत इच्छुक अभ्यर्थी संघ लोक सेवा आयोग, लोक सेवा आयोग, जेईई, नीट जैसी परीक्षाओं की तैयारी कराई जाती थी। इस बार दो आयोगों की परीक्षाओं को भी जोड़़ा गया है। इसके लिए इच्छुक अभ्यर्थी सात मई तक समाज कल्याण विभाग के विकास भवन स्थित कार्यालय में आवेदन कर सकते हैं। जिला समाज कल्याण अधिकारी डॉ. प्रज्ञा पांडेय ने बताया कि यूपीएससी, यूपीपीसीएस, जेईई, नीट, एसएससी, यूपीएसएसएससी की नि:शुल्क कोचिंग संचालित होगी। कोचिंग केपी इंटर कॉलेज में स...