प्रयागराज, जून 18 -- प्रयागराज वरिष्ठ संवाददाता समाज कल्याण विभाग की ओर से संचालित मुख्यमंत्री अभ्युदय कोचिंग की कक्षाएं एक जुलाई से शुरू होंगी। समाज कल्याण विभाग ने इच्छुक अतिथि प्रवक्ता के आवेदन 25 जून तक मांगे हैं। इसमें संघ लोक सेवा आयोग व उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की परीक्षाओं की तैयारी के लिए इतिहास के तीन, भूगोल के दो, भारतीय राजव्यवस्था एवं शासन आईआर के तीन, अर्थशास्त्र के दो, नीतिशास्त्र के दो, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी के दो, करंट अफेयर्स के दो, पर्यावरण एवं आपदा प्रबंधन के दो, यूपी स्पेशल पेपर के दो, सी-सैट के लिए दो अतिथि प्रवक्ता की आवश्यकता है। कर्मचारी चयन आयोग की एकदिवसीय परीक्षा के लिए सामान्य हिन्दी के लिए दो, गणित के दो, रीजनिंग के दो, अंग्रेज़ी के लिए दो अतिथि प्रवक्ता की आवश्यकता है। जेईई गणित के लिए चार, भौतिक विज्ञान...