लखनऊ, जुलाई 2 -- समाज कल्याण विभाग की ओर से गरीब मेधावी विद्यार्थियों के लिए चलाई जा रही अभ्युदय कोचिंग के छात्र कमाल कर रहे हैं। संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) की ओर से आयोजित केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल (सीएपीएफ) में सहायक कमांडेंट पद पर भर्ती के लिए हुई परीक्षा में राजधानी के भागीदारी भवन में चलाई जा रही अभ्युदय कोचिंग के छात्र श्याम यादव ने देश भर में दूसरा स्थान हासिल किया है। आजमगढ़ के रहने वाले श्याम यादव को इस कोचिंग के माध्यम से तैयारी कराई गई और उन्होंने यह सफलता हासिल की। समाज कल्याण विभाग के निदेशक कुमार प्रशांत ने बताया कि श्याम यादव को इस परीक्षा में सफलता पाने के लिए पूरी तैयारी कराई गई। यही नहीं मॉक इंटरव्यू के माध्यम से उन्हें इंटरव्यू की तैयारी कराई गई। आखिरकार उन्होंने सफलता हासिल कर पूरे प्रदेश का नाम रोशन किया है। सभी जिल...