लखनऊ, जुलाई 13 -- लखनऊे प्रमुख संवाददाता समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना से जुड़े प्रतिभाशाली अभ्यर्थियों ने एक बार फिर परचम लहराया है। कन्नौज केंद्र के अभ्यर्थियों ने वर्ष 2024-25 में संपन्न देश की प्रतिष्ठित प्रतियोगी परीक्षाओं यूपी पुलिस भर्ती, नीट एवं जेईई में कामयाबी हासिल की है। इस उपलब्धि पर समाज कल्याण राज्यमंत्री असीम अरुण ने सभी सफल अभ्यर्थियों को हार्दिक बधाई और उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी हैं। सरकारी प्रवक्ता के अनुसार, यूपी पुलिस में अंकुश कुमार, अनामिका अवधेश कुमार, विशाल शर्मा, अनुराग शर्मा ने सफलता हासिल कर योजना को नई ऊंचाई दी है। वहीं जेईई एडवांस में श्रृष्टि सिंह ने 85.82 पर्सेंटाइल, श्रेयान्श चतुर्वेदी ने 76.29 और नेहा राजपूत ने 75.77 पर्सेंटाइल हासिल किया है। इसके अलावा नीट में दीक्षा ने 7...