सासाराम, अप्रैल 14 -- दिनारा, एक संवाददाता। अभ्युदय इंटरनेशनल स्कूल बेलवैया दिनारा के छात्र-छात्राओं ने नवोदय विद्यालय प्रवेश परीक्षा में सफलता पाई है। इसकी जानकारी देते हुए विद्यालय के प्रसाद अनुज पाराशर ने बताया कि नवोदय विद्यालय प्रवेश परीक्षा में विद्यालय के छात्रा श्रुति पाण्डेय पिता शशिकांत पाण्डेय ग्राम सरना (भलुनी) ने कक्षा नौवीं, आदित्य राज बादल पिता धनजी सिंह यादव खडूआं (सूर्यपुरा) कक्षा छह एवं वर्षा कुमारी पिता विकास कुमार (दिनारा) ने वर्ग छह हेतु सफलता पायी है। छात्रों की इस सफलता पर विद्यालय के निदेशक ईं. राघवेंद्र कुमार, सत्येंद्र कुमार सिंह, रिंकू गुप्ता, सरोज कुमार, सुनीता पाण्डेय सहित अन्य ने छात्रों की सुखद उज्जवल भविष्य की कामना की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...