सहारनपुर, दिसम्बर 26 -- जनता रोड स्थित सेठ आनंदराम जयपुरिया स्कूल में आयोजित विद्यालय के वार्षिक समारोह 'अभ्युदयम्' में विद्यार्थियों द्वारा पेश की गई सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने दर्शकों का दिल जीता। विद्यार्थियों ने कार्यक्रम में अपनी शैक्षणिक, सांस्कृतिक और रचनात्मक प्रस्तुतियों से अपनी अद्भुत प्रतिभा का प्रदर्शन किया, जिसमें विद्यालय की गुणवत्तापूर्ण शिक्षा और सर्वांगीण विकास की प्रतिबद्धता की झलक दिखाई दी। वार्षिकोत्सव कार्यक्रम 'अभ्युदयम्' की शुरुआत माँ शांकुम्भरी विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो. विमला वाई, महापौर डॉ. अजय सिंह, नगर विधायक राजीव गुंबर, पूर्व सांसद राघव लखनपाल शर्मा, एसएसपी आशीष तिवारी, एसपी देहात सागर जैन, एसपी ट्रैफिक शैलेंद्र श्रीवास्तव, एआरटीओ एमपी सिंह और अन्य गणमान्य अतिथियों ने दीप प्रज्वलित करके की। कार्यक्रम में न...