लखीमपुरखीरी, जून 5 -- लखीमपुर। मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना के तहत नीट व यूपीएससी की तैयारी अभ्यर्थियों को कराई जाती है। यूपीएससी के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों का चयन प्रवेश परीक्षा के आधार पर किया जाएगा। प्रवेश परीक्षा गुरुवार को दो पालियों में आयोजित की जाएगी। इसकी तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। वहीं नीट में आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों की प्रवेश परीक्षा हो चुकी है। कोर्स कोआर्डिनेटर डॉ. एचएन विष्ट ने बताया कि यूपीएससी के लिए 157 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है। इनका चयन प्रवेश परीक्षा के आधार पर किया जाएगा। प्रवेश परीक्षा पांच जून को डायट में दो पालियों में होगी। पहली पाली की परीक्षा सुबह दस बजे से बारह बजे तक और दूसरी पाली की परीक्षा दोपहर दो बजे से चार बजे तक चलेगी। आवेदन करने वाले सभी अभ्यर्थियों से इस परीक्षा में शामिल होने को कहा गया ह...