मेरठ, मई 7 -- मेरठ। देश दुनिया में जानी मानी यू ट्यूबर सिमरन साहनी ने मंगलवार को दीवान पब्लिक स्कूल में आयोजित टॉक शो में छात्रों से बात की। उन्होंने बताया कि असफलता से घबराना नहीं चाहिए, उससे सीखना चाहिए। जिस विषय में कमजोर हो, उसका अभ्यास बार-बार करना चाहिए। ऐसा करने पर उस विषय की विशेषज्ञता हासिल हो ही जाती है। टॉक शो में दसवीं और 12वीं के छात्रों ने सवाल किया कि किस तरह से पढ़ाई करें ताकि सभी विषय कवर हो सकें। सिमरन ने जवाब दिया कि वह टाइम टेबल बनाकर पढ़ाई करेंगे, तभी कवर होगा। जिस क्षेत्र में करियर बनाना है, उसमें बेस स्पष्ट होना चाहिए। छात्रों ने यू ट्यूबर बनने पर भी सवाल किया तो सिमरन ने जवाब दिया कि अभ्यास ही इस मुकाम को हासिल कराता है। एक बार खराब बनेगा, फिर कुछ अच्छा, इसके बाद बहुत अच्छा होगा। ऐसा करते करते परफेक्ट बन जाते हैं। ...