वाराणसी, दिसम्बर 31 -- वाराणसी, वरिष्ठ संवाददाता। सिगरा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में 4 जनवरी से आयोजित सीनियर राष्ट्रीय महिला एवं पुरुष वॉलीबॉल प्रतियोगिता के अभ्यास मैच शुरू हो गए हैं। आने वाली टीमें आपस में मैच खेल रही हैं। बुधवार देर शाम यूपी और सर्विसेज की टीम के बीच अभ्यास मैच हुआ। इसमें सर्विसेज की टीम 2 सेट से विजयी रही। अभ्यास मैच में सर्विसेज और यूपी के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिली। सर्विसेज की टीम ने पहला सेट 25-23 और दूसरा सेट 25-22 से जीता। आयोजन महासचिव सर्वेश पांडेय ने बताया कि सर्विसेज की टीम बुधवार को ही वाराणसी पहुंच गई। इसके बाद देर शाम अभ्यास मैच खेला। बताया कि यूपी की महिला एवं पुरुष वर्ग की टीम का चयन गुरुवार को किया जा सकता है। कैंप की हुई पुरुष वर्ग की टीम में चार अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी हैं, जबकि महिला वर्ग में एक अंतरर...