दरभंगा, अगस्त 7 -- क्रिकेट, फुटबॉल, कबड्डी, हॉकी खेल के लिए तो सरकारी एवं निजी स्तर पर प्रशिक्षण की पूरी व्यवस्था और संसाधन खिलाड़ियों को मिल जाता है, लेकिन रग्बी और खो-खो के खिलाड़ियों को वैसी सुविधा जिला स्तर पर मुहैया नहीं हो पाती है। इसकी वजह से प्रतिभावन युवाओं को भी सही मंच पर अपनी प्रतिभा दिखाने का मौका नहीं मिल रहा। हालांकि कुछ स्कूल या कॉलेज अपने स्तर पर खिलाड़ियों को निखारने का पूरा प्रयत्न कर रहे हैं। बावजूद इसके रग्बी और खो-खो जैसे खेल के विकास के लिए समुचित व्यवस्था यहां नहीं है। कई खिलाड़ियों ने कहा कि यदि प्रैक्टिस की सही सुविधा और संसाधन मिले तो राज्य ही नहीं नेशनल और इंटरनेशनल स्तर की प्रतियोगिता में मेडल हासिल प्राप्त कर सकते हैं। कई खिलाड़ियों ने कहा कि जिला स्तर पर जैसे टेबल-टेनिस खिलाड़ियों को एकलव्य के तहत प्रशिक्षण ...